Notebook Making Business इस योजना का लाभ उठाकर शुरू करें नोटबुक बनाने का काम, होगा अच्छा मुनाफा : पिछले साल कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में लाखों लोगों का रोजगार खत्म हो चुका है ! अगर देखा जाए तो ज्यादा सैक्टरों में नौकरियों का तो आकाल आ चुका है ! ऐसे में कई लोग हैं जो अपने बिजनेस ( Business ) करने के बारे में सोच रहे हैं और इसके लिए वो बेस्ट बिजनेस आइडियाज ( Best Business Ideas ) की तलाश में रहते हैं, जिसमें हम आपकी मदद करते हैं !
Notebook Making Business : इस योजना का लाभ उठाकर शुरू करें नोटबुक बनाने का काम, होगा अच्छा मुनाफा

Notebook Making Business
अगर आप ऐसे ही किसी बिजनसे आइडिया ( Business Idea ) की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ही आइडिया के बारे में बातने जा रहे हैं, जो आप घर बैठे कम बजट में शुरू कर सकते हैं ! आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में नोटबुक बनाने का काम ( Notebook Making Business ) के बारे में बताने जा रहे हैं ! साथ ही आपको बताएंगे कि आप कैसे इस बिजनेस ( Business ) की शुरूआत कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं ! साथ ही आप इस बिजनेस को अपने स्तर पर शुरूआत के बाद बड़ा बिजनेस ( Big Business ) बना सकते हैं !
नोटबुक बनाने का काम ( Notebook Making Business )
अगर आप इश समय में किसी तरह के बिजनेस ( Buisness ) की शुरूआत करना चाहते हैं तो आपके लिए नोटबुक बनाने का काम ( Notebook Making Business ) सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है और इसके पीछे का कारण ये है कि पहला तो यही कि भारत में 61 प्रतिशत से भी ज्यादा की आबादी युवाओं की है ! दूसरी देश में विद्यार्थियों की संख्या 37 मिलियन से भी ज्यादा है और तीसरी ये कि हम दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक हैं ! जहां कागज की इतनी खपत है ! साल में कभी भी यहां नोटबुक की मांग कम नहीं होती !
नोटबुक इंडस्ट्री में कमाई की संभावना ( Earning potential in the notebook industry )
इसके अलावा भारत में नोटबुक इंडस्ट्री ( notebook industry ) में कई तरह क नए संभावनाओं से लबालब भरी हुई है ! देश की बड़ी आबादी को आज नोटबूक चाहिए, लेकिन ऊंचे ब्रांड की नोटबूक नहीं खरीद सकते ! इसी के चलते मार्केट विशेषज्ञों को मानना है कि अच्छी क्वालिटी के साथ किफायती दामों पर नोटबुक का बिजनेस ( Notebook Business ) किसी को भी मालामाल कर सकता है !
लागत और कच्चा माल ( Cost and raw material )
साथ ही इस काम ( Notebook Making Business ) को आप बहुत कम पैसों में शुरू कर सकते हैं और काम के लिए रॉ मटेरियल ( Raw material ) के रूप में कोटेड ( Coated )और अनकोटेड पेपर ( Uncoated Paper ) और गत्ते की जरूरत होती है ! आपको कुछ छोटी मशीनों ( Small machines ) की भी जरूरत पड़ेगी ! जैसे- Edge Square Machine, Pin Up Machine और Cutting Machine ! इस बिजनेस को औसत 6 से 10 लाख रूपए में आराम से शुरू किया जा सकता है !
Notebook Making Business : मार्केट ( Market )
नोटबुक बनाने का काम ( Notebook Making Business ) के लिए मार्केट का मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है ! बहुत आराम से आपको मार्केट अपने नजदीकी स्कूल, कॉलेज या शिक्षा संस्थानों के आस-पास ही मिल जाएगा ! साथ ही आप चाहें तो किसी स्कूल के पास कोई छोटी सी दुकान भी खोल सकते हैं !
लोन और सहायता ( Loan and assistance )
Notebook Making Business आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बिजनेस ( Business ) को शुरू करने के लिए सरकार बैंक द्वारा मुद्रा योजना ( mudra yojana ) से मदद दे रही है, जिसके तहत आप 10 लाख रूपए तक की मदद सरकार से ले सकते हैं ! इस योजना ( Scheme ) के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस लिंक पर जाएं !
Leave a Comment