Small Business Ideas : इन आईडियाज की मदद से शुरू करें अपना बिजनेस

Small Business Ideas इन आईडियाज की मदद से शुरू करें अपना बिजनेस, होगा जबरदस्त मुनाफा : पिछले साल कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था ( World Economy ) को एक बेहद बड़ा झटका दे चुका है ! इसकी वजह से छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों में लाखों लोगों ने अपनी नौकरी खो दी ! साथ ही कई ऐसी कपनियां है जहां लाखों की संख्या में छटनी का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से लोगों को अपना खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन अब संकट का ये दौर कम होता जा रहा है और कंपनियां फिर से शुरू हो रही हैं !

Small Business Ideas : इन आईडियाज की मदद से शुरू करें अपना बिजनेस

Small Business Ideas

Small Business Ideas

अब समय आ चुका है खुद के साथ-साथ अपने बिजनेस को भी मजबूत रखने की जरूरत है ! इसलिए अब अगर आप इस नए साल में अपना कोआ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ बेस्ट समॉल बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम आएगें ! इस बिजनेस की शुरूआत आप कम निवेश के साथ छोटे स्टर पर कर सकते हैं ! इन बिजनेस आइडियाज से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ! साथ ही बिजनेस में मुनाफे के साथ ही आप अपने इन बिजनेस आइडियाज को बड़े स्टर पर भी लेजा सकते हैं !

डेयरी प्रोडेक्ट्स ( Dairy Product Business )

अगर आप पिछले साल कोरोना में लगे लॉकडाउन ( Corona Lockdown ) के चलते नौकरी या बिजनेस मे नुकसान झेल चुके हैं, तो इसको लेकर हार मानने की जरूरत नहीं आप इस साल से अपने नए बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं ! अगर आप कोई बिजनेस प्लान ( Business Plan ) कर रहे हैं तो डेयरी प्रोडेक्ट्स ( Dairy Product Business ) का बिजनेस काफी फादेमंस साबित हो सकता है ! आप इसकी शुरूआत कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि डेयरी प्रोडेक्ट्स ( Dairy Product Demand ) की डिमांड मार्केट में कभी खत्म नहीं होने वाली है !

डेयरी बिजनेस ( Dairy Product Business ) को शुरू करने में केंद्र सरकार ( central government ) की मुद्रा लोन योजना ( Mudra Loan Yojana ) भी आपकी मदद करेगी ! साथ ही इस योजना के तहत आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लोन ( Business Loan ) ले सकते हैं ! लॉकडाउन में दूध, दही पनीर की मांग काफी बढ़ गई है ! लोग काफी ज्यादा मात्रा में दूध से बने फ़ूड प्रोडक्ट ( Food product ) का इस्तेमाल कर रहे हैं ! वैसे सामान्य दिनों में भी डेयरी प्रोडेक्ट्स की ( Dairy Product Demand ) डिमांड काफी रहती है ! इस बिजनेस को कम लागत में शुरू ( Startup ) कर हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं !

मेडिकल स्टोर ( Medicial Store Business)

Small Business Ideas अब बात करते हैं मेडिकल स्टोर ( Medicial Store ) के बारे में, तो अगर आपके पास डिप्लोमा इन फार्मेसी ( Diploma in pharmacy ) या बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी ( Bachelor of Physiotherapy ) है, तो आप मेडिकल स्टोर ( Medicial Store ) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ! आप चाहे तो इसकी शुरूआ त सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि योजना ( Pradhan Mantri Jan Aushadhi Scheme ) के तहत 2.5 लाख रुपए की मदद के साथ कर सकते हैं !

इतने पैसे में आप एक छोटी सी दवाई की दुकान स्टार्ट कर सकते हैं ! इस बिजनेस के फेल होने का चांस बहुत कम होता है, क्योंकि दवाईयों की जरूरत लोगों को आए दिन पड़ती रहती हैं ! ऐसे में अगर आपने इसकी पढ़ाई की है तो मेडिकल स्टोर ( Medicial Store ) शुरू करना आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है !

यह भी पढ़ें:- Paper Bag Making Business Idea : शुरू करें पेपर बैग बनाने का व्यवसाय

Leave a Comment